Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2025: यदि आप भी बिहार की छात्र एवं छात्राएं हैं और आपने भी बिहार के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज से दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान (1st Division) प्राप्त किए हैं, तो आप सभी को बिहार सरकार के Balak Balika Protsahan Yojana 2025 के तहत ₹10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रथम श्रेणी से पास करने पर दी जाती है।
बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ सभी श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं को दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदान की जाती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना की सभी जानकारी जैसे: लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया आदि पता होनी चाहिए।
तो आइए, इस लेख के माध्यम से बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी को जानते हैं –
Balika Protsahan Yojana Short Details.
योजना का नाम (Yojana Name) | मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed)प्रोत्साहन योजना |
आर्टिकल का प्रकार (Article Type) | प्रोत्साहन योजना से संबंधित |
आर्टिकल का नाम (Name Of Article) | मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना |
चालू किया गया (Start From) | बिहार सरकार के द्वारा |
योजना का लाभ (Benefits) | दसवीं में प्रथम स्थान पाने पर 10 हजार रुपये। |
योजना के लिए लाभार्थी | बिहार के दसवीं पास छात्र एवं छात्राऐं |
मिलने वाली सहायता राशि (Amount) | ₹10000 हजार |
नया आवेदन चालू होगी | बहुत ही जल्द |
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) | ऑनलाइन (Online) |
अधिकारी वेबसाइट (Official Website) | Click Here |
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana। बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है।
इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा किया गया है। बिहार के वैसे छात्र एवं छात्राऐं जो दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं, उन्हें इस योजना के माध्यम से ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, ताकि वह अपने उच्च शिक्षा की पढ़ाई को आगे पूरा कर पाए।
इसी के साथ-साथ बिहार सरकार राज्य के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं को दसवीं में द्वितीय श्रेणी (Second Division) से उत्तीरण होने पर ₹8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई करने में मदद मिल सके। इसी तरह के योजना के माध्यम से राज्य के छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित एवं आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
इन्हें भी पढ़े: E Kalyan Bihar Scholarship 2025
Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana के लाभ एवं विशेषता
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार की लाभ प्रदान की जाती है –
- दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं (सभी श्रेणी के छात्र) को ₹10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राओं को दसवीं में द्वितीय श्रेणी (Second Division) से पास करने पर ₹8000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि विद्यार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
- मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की मदद से विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई करने में सक्षम हो पाते हैं।
- गरीब वर्ग की छात्र एवं छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के मदद से प्रोत्साहन मिलती है।
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2025 के लिए पात्रता
आप भी यदि balika protsahan yojana bihar का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप सभी को यह पात्रता पूरा करना होगा –
- बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल बिहार के विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा।
- इस योजना के लिए केवल दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे।
- SC/ST के विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से दसवीं में पास होना चाहिए।
- जिन भी विद्यार्थी के माता-पिता सरकारी नौकरी में रहेंगे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- लाभार्थी छात्र एवं छात्र के माता-पिता की परिवार की वार्षिक आय1.5 लख रुपए से कम होनी चाहिए।
- छात्र एवं छात्राएं के परिवार में कोई आयकर दाता नहीं होनी चाहिए।
- लाभुक विद्यार्थी का परिवार बीपीएल (BPL) श्रेणी के अंतर्गत दर्ज होनी चाहिए।
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2025 के लिए जरुरी दस्तावेज
आप भी यदि 2025 में बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास आवेदन करते समय यह सभी दस्तावेज होनी चाहिए –
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (E-mail Id)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए)
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट/सटिफिकेट
- बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Account)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos)
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Online Apply कैसे करें।
आईए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं कि मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन करना है –
- सबसे पहले आप मेधा medhasoft bihar के आधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bihar.gov.in/ पर आ जाए।

- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको “मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना” का विकल्प/बॉक्स मिलेगा।
- जिसमें आप को “Apply For Online 2024,23,22” आदि वर्ष मिलेगा, जिसमें आप को अपने सत्र का चुनाव कर के उस पर क्लिंक कर दें।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें सभी जानकारी –
- जैसे: नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर (10वीं कक्षा का), जन्म तिथि, दसवीं कक्षा में प्राप्त अंक , बैंक अकाउंट डिटेल्स, ईमेल आईडी आदि जानकारी को ध्यान पूर्वक भर देनी है।
- सभी जानकारी भरने के बाद “Captcha” को भर के समिट वाले बटन पर क्लिंक कर देनी है।
- इसके बाद आप यूजर आईडी एवं पासर्वड की मदद से लॉगिन करे और ‘Finalize Application’ वाले बटन पर क्लिंक कर के सभी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद ‘Final Submit’ कर देना है।
- इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म फाइनल समिट हो जाएगा एवं आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
- बस आप समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेंक करते रहें।
Balak/Balika Protsahan Yojana Helpline Number
यदि आपको इस योजना से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इस नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं –
अधिकारिक व्यक्ति | संम्पर्क नंबर |
आदर्श अभिषेक | +91-8292825106 |
राज कुमार | +91-9534547098 |
कुमार इंद्रजीत | +91-8986294256 |
IP Phone (For NIC) | 23323 |
Balak/Balika Protsahan Yojana Links
Official Website | Click Here |
Application Status | Click Here |
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp Channel | Join Now |
YouTube Channel | Join Now |
Balak/Balika Protsahan Yojana FAQs.
बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है?
यह योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरु किया गया एक लाभकारी योजना है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
निष्कर्ष: बिहार सरकार अपने राज्य के मेधावी विद्यार्थीयों के लिए समय-समय पर नई-नई योजना की शुरुआत करती रहती है, उन्हें में से यह एक योजना है। इस योजना के माध्यम से 10वीं पास करने पर छात्र एवं छात्राओं को 10 हजार रुपयें की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

अंकित कुमार KanyaUtthanYojana.in वेबसाइट के लेखक एवं संपादक हैं, जहाँ वे सरकारी योजना, सरकारी नौकरी, सरकारी छात्रवृति योजना आदि से जुड़ी लेख लिखते हैं। अंकित बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 5 साल से अधिक का अनुभव है। इसने बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरा किया है। जिसे उन्हें इन सभी चीजों में काफी अच्छी जानकारी है।