Kanya Utthan Yojana Status Check (स्‍नातक) पास 50 हजार रुपये का स्‍टेटस चेंक करें।

Kanya Utthan Yojana Status Check 2025: यदि आप भी बिहार के स्नातक पास छात्राएं हैं और आप ने भी बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्‍नातक) का लाभ लेने के लिए नए आवेदन किए हैं या किए थे और आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं- तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें। साथ ही साथ आप को इस लेख के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के बारे में और भी बहुत सी जानकारी मिलने वाली है। 

Kanya Utthan Yojana Status Check Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना (स्‍कॉलरशिप योजना)
आर्टिकल का नामकन्‍या उत्‍थान योजना स्‍टेटस चेंक
योजना चालई जा रहीं बिहार राज्‍य में
योजना का लाभ बिहार के स्‍नातक पास छात्राऐं
योजना का पात्रताबिहार के केवल छात्राऐं
प्रोत्‍साहन राशि50 हजार रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार क्‍या है?

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई एक लाभकारी योजना है। इस योजना का लाभ बिहार के स्‍नातक पास छात्राओं को दिया जाता है, इस योजना के तहत स्‍नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपयें की प्रोत्‍साहन राशि उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए दी जाती है। 

बिहार सरकार के द्वारा इस प्रकार के योजना का चलाने का मुख्‍य उद्देश्‍य बालिकाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाना है। बिहार की बालिकाऐं मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ ले कर अपने उच्‍च शिक्षा की पढ़ाई को करने में सक्षम हो रही है। 

कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

यद‍ि आप स्‍नातक पास कर चुके है, और आप भी मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप कुछ पात्रता पूरा करना होगा, जो इस प्रकार से है –

  • इस योजना के लिए केवल छात्राएं ही पत्र होगी।
  • लाभार्थी छात्राएं बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • छात्राएं बिहार के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होनी चाहिए।
  • छात्राएं के परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए।
  • छात्राएं किसी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए।
  • ना ही आयकर दाता होना चाहिए। 
  • छात्र के परिवार की वार्षिक इनकम, आय सर्टिफिकेट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Kanya Utthan Yojana Status Check करने के लिए जरुरी दस्‍तवेज 

यदि आपने भी कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए हैं और आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आपके पास इनमें से अकुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए।

  • यूजन आईडी एवं पासर्वड
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • 12th, स्‍नातक का मार्कशीट
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Kanya Utthan Yojana Status Check करने की प्रक्रिया

यदि आपने भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए थे और आप अपने आवेदन का स्टेटस (Application Status) चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप कन्या उत्थान योजना के अधिकारी वेबसाइट (kanya utthan yojana official website) पर आ जाए।
  • अब आपको “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक का पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और “Click here for” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपके “Student +”  वाले ऑप्शन पर क्लिक करके “Check Registration Status” पर क्लिंक करना है।
  • अब आप “Status” वाले पेज पर आ जाएगें।
  • यहॉं पर आप को “University” और “University Reg No” को भरना है।
  • इसके बाद आप को “Get Status” वाले बटन पर क्लिंक कर देना है।
  • इन प्रक्रिया की मदद से आप अपने आवेदन का स्‍टेटस को चेंक कर पाएगें।

Kanya Utthan Yojana Status Check More Links

Telegram GroupJoin Now
WhatsApp ChannelJoin Now
YouTube ChannelJoin Now
Check Payment StatusClick Here
Home PageKanyautthanyojana

Kanya Utthan Yojana Status Check FAQs.

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना क्‍या है?

यह बिहार सरकार के द्वारा शुरु किया गया एक लाभकारी योजना है, इसके तहत छात्राओं को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ केवल बिहार की स्‍नातक पास छात्राओं की ही दिया जाएगा।

कन्या उत्थान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

इसके लिए आप को इसके अधिकारिक पोर्टल https://medhasoft.bihar.gov.in/ पर आना होगा, इसके बाद “Know Your Status” वाले विकल्‍प पर क्लिंक कर के स्‍टेटस चेंक कर लेनी है।

बिहार मुख्यमंत्री बालिका योजना क्या है?

बिहार सरकार के द्वारा इंटर पास बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 25 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि छात्राओं को इस योजना अंतर्गत प्रदान करती है।

कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना की अधिकारी पोर्टल https://medhasoft.bihar.gov.in/ ये है।

बीए पास करने पर कितना पैसा मिलता है?

बिहार के किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्वविद्यालय से बीए पास करने पर छात्राओं को 50 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check कैसे करें?

स्‍टेटस चेंक करने के लिए सबसे पहले इसके अधिकारिक पोर्टल पर आ जाए। इसके बाद “Report+” वाले विकल्‍प पर क्लिंक करें और अपने आवेदन का स्‍टेटस चेंक कर लें।

Leave a Comment