Kanya Vivah Yojana Bihar 2025 में शादि के लिए मिलेगा 10 हजार रुपए आवेदन शुरु।

Kanya Vivah Yojana Bihar 2025: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा कन्या के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक शानदार योजना (बिहार कन्‍या विवाह योजना) चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत कन्या के विवाह में उनके परिजनों को 10000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

आप भी यदि इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे: योजना क्या है, योजना के लिए क्या पात्रता है, कौन से दस्तावेज लगेंगे, आवेदन कैसे करनी है, आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करना है जैसे सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Kanya Vivah Yojana Bihar Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना (विवाह योजना)
आर्टिकल का नामकन्‍या विवाह योजना बिहार
योजना चालई जा रहीं बिहार राज्‍य में
योजना का लाभ 10 हजार रुपए
योजना का पात्रताबिहार विवाहित लड़की
आवेदक की आयु18 वर्ष से अधिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

Kanya Vivah Yojana Bihar – कन्‍या विवाह योजना क्‍या है?

बिहार राज्य सरकार अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को उनकी बेटी के विवाह में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (mukhyamantri kanya vivah yojana) की शुरु किए है। इस योजना के माध्यम से बेटी के विवाह पर सरकार ₹10000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि कन्या के परिजनों को प्रदान करती है।

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि कन्या के बैंक खाते में सीधे डीबीटी (DBT) के माध्यम से भेजे जाते हैं, जिससे लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और बड़ी ही आसानी से इस योजना का लाभ कन्या को प्राप्त हो जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है। 

इन्‍हें भी पढ़े:- मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना

Kanya Vivah Yojana Bihar – के तहत मिलने वाली सहायता राशि

यदि आप भी बिहार से हैं और आप भी बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कन्या विवाह योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि इस योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि दी जाती है तो मैं आपको बतादूं बिहार सरकार इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी कन्या के विवाह पर ₹10000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि कन्या के बैंक अकाउंट में प्रदान करती है। 

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar

Kanya Vivah Yojana 2025 – कन्‍या विवाह योजना के लिए पात्रता

आप भी यदि कन्या विवाह योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यह सभी पात्रता मापदंड को पूरे करने होंगे-

  • केवल इस योजना के लिए कन्या ही पत्र होगी।
  • लाभार्थी कन्या बिहार का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • पात्र कन्‍या की विवाह 22 नवम्बर 2007 के पश्चात् हुआ हो
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कन्या का (विधिवत निबंधन) विवाह विधिपूर्ण होनी चाहिए।
  • कन्या के परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाले एवं आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar – जुरुरी दस्‍तावेज 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन करने से पहले आपके पास यह सभी दस्तावेज होनी चाहिए –

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Account)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटों (Passport Size Photos)
  • बीपीएल राशन कार्ड का कॉपी
  • लड़की एवं लड़के का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • दहेज़ न लेने का स्‍व-सत्‍यापित घोषण पत्र
  • आदि जानकारियॉं भी मांगी जा सकती है।

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar Online Apply – करने की प्रक्रिया

आपको बतादूं यदि आप मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया की मदद से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है-  

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप को अपने प्रखंड के कार्यालय जाना होगा।
  • आप प्रखंड कार्यालय जानें के बाद RTPS Counter पर जाएगें और वहॉं से आवेदन फॉर्म (kanya vivah yojana form) प्राप्‍त करेंगें। 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी जानी वाली सभी जानकारी को घ्‍यान पूर्वक भर लेंगे। 
  • अब आवेदन र्फार्म के साथ सभी दस्‍तावेज को अटेच कर लेंगे। 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को RTPS Counter पर जमा कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म काउंटर पर जमा होने के बाद Receiving जरुर प्राप्‍त कर लें।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को बिहार सरकार के अधिकारिक RTPS Portal पर जाना होगा। 
  • आप इस लिंक की मदद से भी जा सकते है- Click Here
  • इसके बाद आप के सामने “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु आवेदन पत्र” का विकल्‍प मिलेगा जिस पर आप को क्लिंक करना है।
  • क्लिंक करने के बाद आप के सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा जिसमें आप को सभी जानकारी भर देनी है, और सभी जरुरी दस्‍तावेज को उपलोड कर देनी है। 
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को समिट कर दें। 
  • समिट करने के बाद आप को एक Receiving प्राप्‍त होगा, जिसे आप को प्रिंट आउट करवा कर रख लेनी है।

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar Status – चेक करने की प्रक्रिया

आपने भी यदि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किए हैं और आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी गई चरणों को फॉलो करें – 

  • सबसे पहले आप को बिहार सरकार के E-Suvidha Portal पर आ जानी है। 
E-Suvidha Portal
  • अधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर आने बाद आप को Top Bar में “Kanya Vivaah” का विकल्‍प मिलेगा, जिस पर क्लिंक करना है।
  • इसके बाद “Check Beneficiary Status” वाले विकल्‍प पर क्लिंक करना है। 
  • अब आप के सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप Beneficiary Number/RTPS ID/Account No/Aadhar No इन चारों विकल्‍प के माध्‍यम से स्‍टेटस चेंक कर सकते है।
E-Suvidha Portal details
  • अब आप को इन में से किसी एक विकल्‍प का चुनाव कर के जानकारी भरनी है, और “Show” वाले बटन पर क्लिंक करना है।
  • अब आप के सामने आप के आवेदन का पूरा स्‍टेटस (विवरण) आ जाएगा। 

Kanya Vivah Yojana Bihar More Links.

Application Status CheckClick Here
Telegram GroupJoin Now
WhatsApp ChannelJoin Now
YouTube ChannelJoin Now

Kanya Vivah Yojana Bihar FAQs.

निष्‍कर्ष: मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना बिहार सरकार के द्वारा चालू की गई एक लाभकारी योजना है, इस योजना के तहत लाभार्थी कन्‍या को 10 हजार रुपये की सहायता राशि उनके बैक खाते में प्रदान किए जाते है।

इस लेख में आप को कन्‍या विवाह योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्‍त हो गई होगी। यदि आप के पास इस योजना से संबंधित किसी प्रकार का प्रश्‍न है, तो आप हमें कमेंट के माध्‍यम से जरुर करें। हमारें द्वारा आप के प्रश्‍न का जवाव जल्‍द ही दिया जाएगा। धन्‍यवाद!

Leave a Comment

Join WhatsApp