Kanya Utthan Yojana 2025मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना

Kanya Utthan Yojana Bihar, बिहार के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा “मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना” का शुभारंभ किया गया। इस योजना के माध्‍यम से पात्र विद्यार्थीयों (छात्राओं) को प्रोत्‍साहन राशि के रुप में ₹25000 एवं ₹50000 हजार रुपये दिए जाते है, ताकि वह अपनी उच्‍च शिक्षा की पढ़ाई को जारी रख सकें।

इस लेख के माध्‍यम से आप को Kanya Utthan Yojana Portal पर उपलब्‍ध सेवा और इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे: पात्रता मापदंड, आवश्‍यक दस्‍तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति, इसके उद्देश्‍य आदि के बारे मे सरल भाषा में जानकारी देगें। पूरी जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आप इस लेख को शुरु से अंत तक जरुर पढ़ें।

Kanya Utthan Yojana 12th (Session 2025) New Apply Soon

यदि आप भी 2025 में बिहार बोर्ड से 12वीं पास छात्राऐं है, और आप ने बोर्ड में 1st, 2nd, 3rd Davisson नंबर से उत्तीण हुए है, तो आप सभी को “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना” का लाभ मिलेगा। जिसके लिए नए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही जल्‍द शुरु होने वाली है। नए आवेदन प्रक्रिया का लेकर कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। जैसी ही कोई सूचना जारी होती है, आप को सबसे पहले जानकारी दे दी जाएगी।

Kanya Utthan Yojana Graduation (सत्र-2020-23, 2021-24) New Apply Soon

बिहार के सभी स्‍नातक पास छात्राऐं जिनका सत्र (2019-22, 2020-23, 2021-24) है, और उन्‍होनें “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” प्राप्‍त नहीं किए है, और इंतजार कर रहे है, नए आवेदन प्रक्रिया शुरु होने की तो आप सभी को बतादूँ बहुत ही जल्‍द नए आवेदन प्रक्रिया शुरु होने वाली है, जैसे ही कोई अधिकारिक सूचना जारी होती है, आप को सबसे पहले जानकारी दे दी जाएगी।

Bihar Kanya Utthan Yojana Overview.

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
शुरु किया गयाबिहार सरकार के द्वारा
संबंधित विभागबिहार बोर्ड, पटना
पात्रता मापदंडकेवल बिहार के विद्यार्थी
लाभार्थी बिहार के 12वीं एवं स्‍नातक पास विद्यार्थी (छात्राऐं)
प्रोत्‍साहन राशि25000 हजार, 50000 हजार
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
होम पेजkanyautthanyojana
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना की संक्षिप्‍त जानकारी।

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” शिक्षा और विकास से जुड़ी कई योजनाओं में से एक लाभकारी योजना है। इस योजना के माध्‍यम से विद्यार्थी को 12वीं एवं स्‍नातक (BA, B.SC, B.COM) पास करने पर ₹25000 एवं ₹50000 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन सहायता राशि उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए बिहार सरकार द्वारा मिलती है। प्राप्‍त हुए इन प्रोत्‍साहन राशि की मदद से छात्राऐं अपना उच्‍च शिक्षा की पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पुरा कर सकें। 

kanya utthan yojana

बिहार सरकार के इस योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar) का लाभ प्राप्त करके राज्य की कई ऐसी छात्राएं जो अपना उच्च शिक्षा की पढ़ाई को आगे पूरा नहीं कर पाती, उन्होंने अपनी उच्‍च शिक्षा की पढ़ाई को इस योजना के द्वारा मिले हुए प्रोत्‍साहन राशि के माध्यम से पुरा किया। बिहार सरकार के इस योजना का लाभ प्राप्‍त कर के बालिकाऐं आत्‍मनिर्भर एवं सशक्त हो रही है।

कन्या उत्थान योजना में मिलने वाली प्रोत्‍साहन राशि

बिहार सरकार के द्वारा राज्य के अल्‍प संख्‍यक वर्गो के परिवार के बेटियों के जन्‍म पर राज्‍य सरकार निम्‍न किस्‍तों के माध्‍यम से जन्‍म से लेकर स्‍नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक कन्‍योओं को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करती है, जाे इस प्रकार से सूची में दी गई हैं।

कन्‍या के जन्म होने पर 2000 रूपये की राशि
कन्‍या के 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं आधार पंजीकरण होने पर1000 रूपये की राशि
कन्‍या के 2 वर्ष पूर्ण होने पर (टीकाकरण उपरान्‍त)2000 रूपये की राशि
कक्षा 1 एवं 2 की पोशाक राशि के लिए600 रूपये की राशि प्रतिवर्ष
कक्षा 3 एवं 5 की पोशाक राशि के लिए 700 रूपये की राशि प्रतिवर्ष
कक्षा 6 एवं 8 की पोशाक के लिए1000 रूपये राशि प्रतिवर्ष
कक्षा 9 एवं 12 की पोशाक के लिए1500 रूपये राशि प्रतिवर्ष
कक्षा 7 एवं 12 (सेनेटरी नैपकिन के लिए)300 रूपये राशि
कक्षा 12वीं पास करने पर 25000 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि
स्नातक डिग्री हासिल करने पर50000 रूपये की प्रोत्‍साहन राशि

कन्या उत्थान योजना के मुख्‍य उद्देश्‍य

बिहार सरकार के द्वारा इस योजना को चालू करने का मुख्‍य उद्देश्‍य राज्‍य के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में जन्‍म लेनी वाली बालिकाओं को जन्‍म से लेकर स्‍नातक तक की पढ़ाई करने में आर्थिक मदद करना है। इस योजना की शुरुआत माननीय मुख्‍यमंत्री श्री नितिश कुमार जी के द्वारा केवल राज्‍य की बालिकाओं के लिए किया गया है। इस योजना के तहत बालिकाओं के जन्‍म होने पर कन्‍या के परिवार वाले को 2000 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान होती है।

कन्‍या उत्‍थान योजना के लाभ
मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ बिहार राज्‍य की बालिकाओं को प्रदान किया जाता है, इस योजना के तहत 10 हजार, 25 हजार एवं 50 हजार रुपये का प्रोत्‍साहन राशि का लाभ प्राप्‍त होता है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए जरुरी दस्‍तावेज (Document)📘

आप भी यदि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही कन्‍या उत्‍थान योजना में आवेदन करना चाहते है, तो आपको आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्‍तावेजों की जरुरत परेगींं। ये सभी दस्‍तावेज इस योजना का लाभ लेने के लिए बहुत ही जरुरी है।

  • आवेदन का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • इंटर का एडमिट कार्ड (Intermediate Admit Card)
  • इंटर का अंक पत्र (Intermediate Marksheet)
  • बैंक खाता एवं पासबुक (Bank Account & Passbook)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक के पाास निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए जैसे:
    • छात्रा का नाम (Student Name)
    • पिता का नाम (Father’s Name)
    • कुल प्राप्त अंक (Total Number)
    • दसवीं के अनुसार जन्म तिथि (DOB)
    • आधार विवरण (Aadhar Details)
    • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
    • ईमेल आईडी आद।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size)

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar Online Apply

आप भी यदि बिहार की छात्राऐं है, और आप ने बिहार के किसी मान्‍यता प्राप्‍त कॉलेज या विश्वविद्याालय से इंटर एवं स्‍नातक पास किए है, और आप भी मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ लेने के लिए नए आवेदन करना चाहते है, तो नीचे दी गई चरणों को पालन करें-

  • सबसे पहले आप को Medhasoft bihar के अधिकारिक पोर्टल पर आ जानी है।
  • यदि आप ने पहले रजिस्‍ट्रेसन नहीं किए है, तो आप अपना “नया रजिस्‍ट्रेशन” कर लें।
  • रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद आप को एक “युजर आईडी एवं पासर्वड” प्राप्‍त होगा। जिसके मदद से आप पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे।
  • लॉगिन के पश्‍चात आप के सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आप को सभी जानकारी ध्‍यान पूर्वक भरनी है।
  • साथ ही साथ सभी जरुरी दस्तावेजों को उपलोड करना है। इसके बाद फॉर्म को समिट कर देनी है।
  • फॉर्म समिट के बाद आप को Reciving प्राप्‍त होगा, उसे प्रिंट आउट करवा के रख लें।
  • अब आप समय-समय पर अपने आवेदन का स्‍टेटस भी चेंक करते रहे, जिनकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Kanya Utthan Yojana Status Check चेक करने की प्रक्रिया 🔰

यदि आप ने भी कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत आवेदन किया है, और आप अपने आवेदन की स्थिति (Application Status) को चेक करना चाहते है, तो आप नीचे दी गई चरणों को फॉलों करें –

  • सबसे पहले आप को medhasoft bihar के अधिकारिक पोर्टल (@medhasoft.bih.nic.in) पर आ जानी है।
medhasoft website
  • अब आप को “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना” एवं “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” का विकल्‍प मिलेगा जिस पर आप को क्लिंक करना है।
medhasoft website page

(माध्यमिक+2) वाले के आवेदन का स्‍टेटस चेंक करने की प्रक्रिया

  • आप यदि “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना” वाले विकल्‍प का चुनाव कर के क्लिंक करते है, तो आप के सामने यह पेज आ जाएगा।
mukhymantri kanya utthan yojana inter pass
  • इस पेज पर आने के बाद आप को “Report +” का विकल्‍प मिलेगा जिसके अंतद आप को “Check Here To View Application Status” वाले ऑप्‍सन पर क्लिंक करना है।
kanya utthan yojana application status
  • अब आप “View Application Status Of Students” पेज पर आ जाएंंगे। जिसमें आप को “Registration No” भरने का एक बॉक्‍स मिलेगा, जिसमें आप को रजिस्‍ट्रेशन नंबर को भरना है।
  • जैसे ही आप रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालकर सर्च (Search) करेंगे, तो आप के सामने आप के आवेदन की पूरी स्थिति का विवरण आ जाएगा। आप सभी जानकारी को अच्‍छे से देख लेंगे।
  • इस प्रक्रिया की मदद से आप “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना” के आवेदन की स्थिति को चेंक कर पाएंंगे।

स्‍नातक के आवेदन का स्‍टेटस चेंक करने की प्रक्रिया

  • अब आप को “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” वालें विकल्‍प का चुनाव करना है।
  • इस वाले विकल्‍प पर क्लिंक करने के बाद आप के सामने “मुख्‍यमंत्री कन्या उत्‍थान योजना (स्‍नातक)” का पेज खुल जाएगा।
  • अब आप को नीचे स्‍क्रॉल कर के “Click here for login” पर क्लिंक करना है।
  • क्लिंक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन हो जाएगा।
  • अब आप को टॉप बार में “Student +” वाले विकल्‍प पर क्लिंक करना है, इसके बाद “Check Registration Status” पर क्लिंक करना है।
  • अब आप के सामने “Status” पेज खुल के आ जाएगा। जिसमें आप को “University” एवं “University Reg No” भर के “Get Status” वाले बटन पर क्लिंक कर देना है।
  • अब आप के सामने आपका आवेदन का स्‍टेटस का विवरण आ जाएगा। जिसमें आवेदन की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी।

✅ कुछ इन प्रक्रिया की मदद से आप Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana में किए आवेदन का अप्‍लीकेशन स्‍टेटस चेंक कर पाएंगे।

Kanya Utthan Yojana Helpdesk

नोट: (केवल तकनीकी सहायता के लिए) (Only 10:00 AM – 06:00 PM)

MemberInfo
Raj Kumar9534547098(M)
Kumar Indrajeet8986294256(M)
IP Phone (For NIC)23323
Email[dbtbiharapphelp@gmail.com
Medhasoft Email[medhasofthelp@gmail.com

Kanya Utthan Yojana FAQs🔎

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना क्‍या है?

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा राज्‍य के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की बेटियों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को बिहार राज्‍य का स्‍थाई निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही परिवार में कन्‍या होना चाहिए।

कन्‍या उत्‍थान योजना के लिए पात्रता क्‍या है?

सबसे पहले आप को बतादूँ कि इस योजना में केवल राज्‍य की बालिकाऐं ही आवेदन कर सकती हैंं। इसके साथ ही साथ बालिकाऐं को 12वीं एवं स्‍नातक पास होनी चाहिए।

कन्‍या उत्‍थान योजना में कितना पैसा मिलता है?

इस योजना के तहत स्‍नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपए की प्रात्‍साहन राशि प्रदान की जाती है।

Join WhatsApp